वर्तमान में जो कम्प्यूटर का प्रयोग किया जा रहा है, वे पाॅंचवी पीढ़ी के कम्प्यूटर हैं॥ इस पीढ़ी के कम्प्यूटर के लिए हमारा मुख्य उद्देश्य ऐसे कम्प्यूटर की विकास करना है, जिसमें स्वयं की सोचने की क्षमता पैदा करना होता है॥
ऐसे कई कार्य ब्रिटेन, जापान, अमेरिका आदि देशों में चल रहे हैं॥ इस पीढ़ी के आरंभ में जो परस्पर जोड़ कर सूचना के आदान प्रदान का चलन प्रारंभ हो गया है, कम्प्यूटर के अन्तर्गत Electronic circuit में VLIC (Veri Large Intigreted Circuit ) बनाये गए, जिसमें माइक्रो कम्प्यूटर का आकार दिनों दिन छोटा होता रहा है॥
दूनिया के किसी भी स्थान से पोर्टेबल कम्प्यूटर का प्रयोग कर एक नई तकनीक इंटरनेट के जरिये सूचनाओं का, दस्तावेजों का आदर प्रदान कर सकते हैं॥